CUET UG 2025

CUET UG 2025: में क्या-क्या बदला है,आर्ट्स वाले भी पढ़ सकेंगे साइंस,समय में होगा बदलाव,CUET 2025 कब होगा?

CUET UG 2025 :कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानि की सीयूईटी परीक्षा 2025 पैटर्न मैं कुछ 5 बड़े बदलाव किये गए है आज के ब्लॉग मैं हम उन सभी बदलावों के बारे मैं बात करेंगे जिसमें आपको चेंजिंग देखने मिलेगा टाइम ,विषय ,नए नियम और भी कुछ चीजे के बारे मैं बातकी गई है CUET UG के परीक्षा मैं सभी छात्रों को समान अवसर देने के मकसद को पूरा करने के लिए बड़े बदलाव किए गए हैं।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने पिछले वर्ष सीयूईटी यूजी 2024 पास करने वाले छात्रों के साथ फ़ीडबैक मीटिंग की जिसे पता चल पाए की पिछले वर्ष के अनुभव से इस वर्ष मैं क्या बदलाव लाना है आज हम उन सभी बदलावों के बारे मैं आपको इस ब्लॉग के माधियम से बतायंगे

अब हाइब्रिड मोड में नहीं होगी परीक्षा (No Hybrid Mode For CUET UG 2025)

CUET UG 2025

पिछले साल CUET UG और पीजी की परीक्षा का आयोजन हाइब्रिड बोर्ड में किया गया था। जिसका मतलब सीबीटी और ऑनलाइन दोनों मोड मैं परीक्षा आयोजित करवाए गए थे जिसे की तकनीकी समस्याए दिखने मिली थी इसलिए CUET UG 2025 मैं निर्णय ये लिया गया है की इस बार यहां हाइब्रिड बोर्ड परीक्षा नहीं होगी इसको हटाने का फेशला लिया गया है अब केवल कंप्यूटर द्वारा टेस्ट फॉर्मेट में परीक्षा आयोजित की जाएगी

किसी भी विषय में लें पाएंगे एडमिशन (CUET UG 2025 New Rules)

नए नियमो के अनुशार CUET UG 2025 मैं छात्रों आदिकतम केवल पांच विषय मैं शामिल हो सकते है इसे पहले विषय संख्या 6 थी और साथी मैं यह भी कहा गया है की विधियार्ती को उन विषयों को चुनने का भी अवसर मिलेगा, जो उन्होंने कक्षा 12वीं में नहीं पढ़ी है। इस बार उन सभी छात्रों के लिए बढ़िया होगा जो अपने पसंद के विषय चुनना चाहते है

अब केवल 37 विषयों की परीक्षा होगी (CUET UG 2025 Subjects)

जगदीश कुमार के बयान के मुताबिक UG 2025 में विषय को घटाके केवल 37 कर दिया गया है अब 63 विषयों की परीक्षा नहीं होगी पेपर एक-एक घंटे के होंगे। इस बार डोमेन सब्जेक्ट 29 से घटाकर 23 कर दिए गए हैं। और साथी मैं लैंग्वेज के पेपर घटाके 33 से 13 कर दिए है वहीं, जनरल टेस्ट का नाम बदलकर जनरल ऐप्टीट्यूट टेस्ट कर दिया गया है।

किन 23 डोमेन सब्जेक्ट में से करना होगा चुनाव?

यूजीसी चेयरमैन ने बताया कि इस बार जो 23 सब्जेक्ट रखे गए हैं

क्र. सं. विषय (Subject) विवरण/उप-श्रेणी (Details/Subcategories)
1 अकाउंट बुक कीपिंग
2 बिजनेस स्टडीज
3 एग्रीकल्चर
4 फिजिक्स
5 केमिस्ट्री
6 मैथ्स/अप्लाईड मैथमेटिक्स
7 बायोलॉजी बायोलॉजिकल साइंस, बायोकैमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी
8 परफॉर्मिंग आर्ट्स डांस, ड्रामा, म्यूजिक
9 फाइन आर्ट्स/विजुअल आर्ट्स/कॉमर्शियल आर्ट्स
10 ज्योग्राफी
11 जियोलोजी
12 हिस्ट्री
13 होम साइंस
14 मास मीडिया/मास कम्यूनिकेशन
15 पॉलिटिकल साइंस
16 साइकॉलजी
17 सोशियॉलजी
18 संस्कृत
19 एन्वायरनमेंटल साइंस
20 नॉलेज ट्रेडिशन/प्रैक्टिस इन इंडिया
21 फिजिकल एजुकेशन योगा, स्पोर्ट्स
22 एंथ्रोपोलोजी
23 इकनॉमिक्स बिजनेस इकनॉमिक्स

किन 13 लैंग्वेज में से चुनना होगा पेपर?

CUET UG 2025

13 लैंग्वेज में असमिया, बंगाली, इंग्लिश, गुजराती, हिंदी, कन्नड, मलयालम, मराठी, पंजाबी, ओडिया, तमिल, तेलुगु और उर्दू में लैंग्वेज के पेपर होंगे। बाकी जो 20 लैंग्वेज के पेपर हटाने का फेशला लिया गया है उनमें एडमिशन जनरल ऐप्टीट्यूड टेस्ट की परफॉर्मेंस के हिसाब से होगा। 2022 में सीयूईटी का प्रयोग शुरू किया गया था पहले दो साल कंप्यूटर बेस (सीबीटी) हुआ था तीसरे वर्ष 2024 में CUET UG को हाईब्रिड मोड में किया गया अब चौथे वर्ष 2025 में फिर से सीयूईटी को पूरी तरह से सीबीटी मोड में कर दिया गया है।

सीयूईटी से कौन से सब्जेक्ट हटे?

29 मैं से 6 डोमेन सब्जेक्ट को सीयूईटी परीक्षा से हटा दिया गया है जो की है एंटरप्रेन्योरशिप, टीचिंग ऐप्टीट्यूट, फैशन स्टडीज, टूरिज्म, लीगल स्टडीज और इंजीनियरिंग ग्राफिक्स शामिल हैं वही 20 लैंग्वेज के पेपर हटाए गाइये है

समय में होगा बदलाव

पिछले साल परीक्षा का आयोजन तीन सिफ़्तो मैं हुआ था जो की सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक, दोपहर 12:00 से लेकर 2:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से लेकर 5:30 बजे तक थी। इस बार हर सब्जेक्ट के लिए 60 मिनट का समय प्रधान किया गया है विषय के आधार मैं समय आयोजित 45 से 60 मिनट तक हो सकती है।

सीयूईटी का फॉर्म कितने विषयों के लिए भरा जा सकेगा?

2022 मैं छात्रों को नौ विषयों की परीक्षा देने का विकल्प दिया गया। 2023 में इसे 10 कर दिया गया। 2024 मैं कर दिया गया था छह विषयों को चुनने का विकल्प मिला था। और 2025 के लिए इसे घटाके पांच कर दिया गया है जो विषय छात्रों ने 12 मैं नहीं पढ़ा है उसे भी चुनने का मौका मिला है

तीन वर्षों के डेटा का विश्लेषण करने पर सामने आया है की मैक्सिमम छात्र परीक्षा के लिए चार पेपर ही चुनते हैं। कुछ छात्र ही पांच या छह पेपर चुनते हैं।12वीं मैं एनसीईआरटी की किताबों का ही सिलेबस होगा।

सीयूईटी पेपर पैटर्न: कितने क्वेश्चन, निगेटिव मार्किंग होगी?

CUET UG 2025

2024 मैं जहा जनरल टेस्ट 60 में से 50 कुएस्शन करने होते थे वही CUET 2025 मैं कोई भी चॉइस नहीं होगी हर पेपर में 50 प्रश्न आएंगे और 250 नंबर का पेपर होगा। और सही जबाव के लिए पांच नंबर मिलेंगे और गलत जबाव के लिए एक नंबर कटेगा इस तरह से हर पेपर में एकरूपता होगी और नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया भी आसान होगी।

 CUET 2025 आर्ट्स वाले भी पढ़ सकेंगे साइंस

अगर आपने 12वीं में सोशल साइंस पढ़ी है और ग्रैजुएशन में फिजिक्स पढ़ना चाहते हैं तो सीयूईटी में फिजिक्स का पेपर क्लियर करके इस सब्जेक्ट को भी पढ़ सकते हैं।

CUET 2025 कब होगा?

सीयूईटी पीजी मार्च में होगा और सीयूईटी यूजी बोर्ड एग्जाम के बाद मई में होने की संभावना है। 2024 में 283 यूनिवर्सिटी ने सीयूईटी यूजी को अपनाया था। इस बार यह संख्या 300 से ज्यादा होगी।’

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *